आगरा, 20 जुलाई। नगर में स्मार्ट सिटी हेल्थ सेंटर की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शनिवार को पचास कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर,आंख, दांत और खून की जांच कर चिकित्सकों ने परामर्श दिया। शिविर का आयोजन नगर निगम सदन सभागार में किया गया था। सुबह सात बजे से आयोजित शिविर दोपहर तीन बजे तक चला। इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने अपनी जांच कराकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। दांतों की जांच डा. आकांक्षा यादव द्वारा तो आंखों की जांच टेक्नीशियन रोमेश द्वारा की गई। बीएमआई और खून की जांच स्मार्ट हेल्थ सेंटर के प्रयिाक्षित स्टाफ शरा की गई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार रविवार को स्मार्ट सिटी के नगर निगम परिसर के बाहर,गधापाड़ा, खंदारी चौराहा और सेंट्रल पार्क आवास विकास स्थित हेल्थ सेंटरों पर आम नागरिकों के लिए इस प्रकार के कैंप लगाये जाएंगे जहां किफायती दर पर रक्त आदि की जांचें होंगी।