
आगरा, 20 जुलाई। एनजीटी की रोक के बावजूद नगर में कोयला भट्ठी का उपयोग करने पर नगर निगम ने एक होटल संचालक पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए भट्ठी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया।
नगर निगम को शिकायत मिली थी कि ईदगाह कटघर में संचालित होटल केजीएम में कोयले की भट्ठी का उपयोग कर वायु प्रदूषण करने के साथ ही एनजीटी के आदेशांे की अवहेलना की जा रही है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने के निर्देश पर आज सुबह नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने एसएफआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर भट्ठी को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। नियमों का उल्लंघन करने पर होटल संचालक अशफाक पुत्र शहाबुद्दीन पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माने की राशि को होटल संचालक से मौके पर ही वसूल की गई। इसके बाद प्रवर्तन दल की टीम सिकंदरा स्थित भावना स्टेट पहुंची वहां पर पार्क में अतिक्रमण कर रहे ठेल धकेल व खोखें वालों को वहां से हटवाया। दोपह बाद के प्रवर्तन दल की टीम बल्केश्वर पहुंची जहां पार्क में खड़े किये जा रहे रिक्शों आदि को वहां से हटवा दिया। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम के अधिकारियों से की गयी थी।