


झांसी, 18 जुलाई। हाॅकी इण्डिया, नई दिल्ली के द्वारा हाॅकी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन झाॅसी एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय झाॅसी के संयुक्त समन्वय से आयोजित हो रही ’’द्वितीय हाॅकी इण्डिया सब-जूनियर नार्थ ज़ोन (पुरूष/महिला) हाॅकी चैम्पियनशिप-2024’’ के आज खेले गये लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार हैंः-
महिला वर्ग-
1. हाॅकी हिमाचल बनाम हाॅकी उत्तराखण्ड के मध्य हुये मैच में हाॅकी उत्तराखण्ड ने 3-2 गोल से हराया। मैच से पूर्व सुश्री नीति शास्त्री शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाज सेविका द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त हाॅकी उत्तराखण्ड की जर्सी नं0-10 कप्तान कु. मुक्ता को प्लेयर आफ दी मैच से सम्मानित किया। हाॅकी उत्तराखण्ड की ओर से सर्वाधिक 2 गोल जर्सी नं0-13 कु शिवानी कुमारी ने किये। निर्णायक- जावेद खांन, सुश्री मधु कुमारी, धर्मेश सिंह, विनोद यादव, विनम्र खाण्डेकर व सुश्री जसमीन कौर रही।
2. हाॅकी पंजाब बनाम हाॅकी हरियाणा के मध्य हुये मैच में हाॅकी हरियाणा ने 10-1 गोल से हराया। मैच से पूर्व मो0 रियाज़, ओलम्पिन भूतपूर्व कप्तान भारतीय हाॅकी टीम/चयनकर्ता हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त हाॅकी हरियाणा की जर्सी नं0-8 कु0 मनजिन्दर को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। हाॅकी हरियाणा की ओर की कु0 नैन्सी सरोहा, कु0 मनजिन्दर व कु0 हर्षिता ने 2-2 गोल किये। निर्णायक-सुश्री योगिता पासी, सुश्री सोनू, श्री जावेद खांन, श्री भरत सिंह, सुश्री गुरपिंदर कौर व सुश्री रश्मि सिंह रही।
3. चण्डीगढ़ बनाम हाॅकी उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य खेले गये मेच में उत्तर प्रदेश हाॅकी ने 6-0 गोल से हराया। मैच से पूर्व राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 द्वारा दोनों टीमें के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तदोपरान्त उत्तर प्रदेश हाॅकी की जर्सी नं0-3 कप्तान कु0 श्वेता उपाध्याय को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से सर्वाधिक 3 गोल कु0 पायल सोनकर ने तथा कु0 विभा कटियार, कु0 नैन्सी सिंह व कु0 आकांक्षा मित्रा ने 1-1 गोल किये। निर्णायक-सुश्री शिवानी शर्मा, सुश्री पवनदीप कौर, श्री भानू प्रकाश, सुश्री जसमीन कौर, सुश्री रश्मि सिंह व श्री विनोद यादव रहे।
पुरूष वर्ग-
1. दिल्ली हाॅकी बनाम हाॅकी पंजाब के मध्य खेले गये मैच में हाॅकी पंजाब ने 5-0 गोल से हराया। मैच से पूर्व मो. रियाज़, ओलम्पियन भूतपूर्व कप्तान भारतीय हाॅकी टीम/चयनकर्ता हाॅकी इण्डिया नई दिल्ली द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त हाॅकी पंजाब के जर्सी नं0-9 मनदीप सिंह को प्लेयर आफ दी मैच से सम्मानित किया। हाॅकी पंजाब की ओर से श्री आकाश दीप व श्री मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 2-2 गोल किया। निर्णायक-श्री मो0 तारिक, श्री सचिन चैहान, श्री मनीष कुमार द्विवेदी, सुश्री रश्मि सिंह, सुश्री जसमीन कौर व श्री विनम्र खाण्डेकर रहे।
2. उत्तर प्रदेश हाॅकी बनाम हाॅकी जम्मू कश्मीर के मध्य खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश हाॅकी ने 18-0 गोल से पराजित किया। मैच से पूर्व श्री सुबोध खाण्डेकर सचिव झाॅसी हाॅकी द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया तथा मैच उपरान्त उत्तर प्रदेश हाॅकी टीम के जर्सी नं0-5 राहुल यादव को प्लेयर आॅफ दी मैच से सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश हाॅकी की ओर से सर्वाधिक गोल जर्सी नं0-9 श्री शाहरूख अली ने 4 गोल व जर्सी नं0-5 राहुल यादव ने 3 गोल किये। निर्णायक-श्री भानू प्रकाश, सुश्री खुशप्रीत कौर, सुश्री सोनू, सुश्री गुरपिंदर कौर, सुश्री जसमीन कौर व श्री भरत सिंह रहे।
टेक्निकल डेलीगेट – श्री विवेक काले, महाराष्ट्रा
अम्पायर मैनेजर- विजय किशोर, उत्तर प्रदेश
टेक्निकल आफिसियल- भरत सिंह, विनोद यादव, विनम्र खाण्डेकर, सुश्री जसमीन कौर, सुश्री गुरपिंदर कौर व सुश्री रश्मि सिंह।
अम्पायर- भानू प्रकाश, मो. तारीक, मनीष कुमार द्विवेदी, सचिन चौहान, रवि जायसवाली, सुश्री योगिता पासी, सुश्री शिवानी शर्मा, सुश्री मधु कुमारी, सुश्री सोनी, सुश्री खुशप्रीत कौर व सुश्री पवनदीप कौर।
संचालन- राममिलन, क्रीड़ा अधिकारी-अलीगढ़।
चैम्पियनशिप के अन्तर्गत अन्य लीग मैच दिनांक 19.07.2024 को खेले जायेगें, जिसके अन्तर्गत खेले जाने वाले मैच इस प्रकार हैंः-
महिला वर्ग-
1. हाॅकी हिमाचल बनाम हाॅकी चण्डीगढ़ – पूर्वान्ह् 07ः00 बजे।
2. हाॅकी उत्तराखण्ड बनाम हाॅकी पंजाब – पूर्वान्ह् 08ः45 बजे।
3. उत्तर प्रदेश हाॅकी बनाम हाॅकी हरियाणा – पूर्वान्ह् 10ः30 बजे।
पुरूष वर्ग-
1. हाॅकी चण्डीगढ़ बनाम हाॅकी हरियाणा – सांय 04ः00 बजे।
अन्त में सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी झाँसी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गौतम दास जीवन रक्षके-बाराबंकी, अंकुर राणा वेटलिफ्टिंग प्रशिक्षक, श्री अशोक ओझा सहसचिव झाॅसी हाॅकी, ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, विकास वेद्या, सुश्री सुनीता तिवारी वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी, विकास उपाध्याय, राजा खांन आदि उपस्थित रहे।