राजेश्वर मंदिर मार्ग पर अभियान चला ढहाये अतिक्रमण

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 18 जुलाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर सावन मेलों और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मंदिरों के आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को दोपहर बाद शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर के आसपास के इलाके से दर्जनों की संख्या में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान एक दो स्थानों पर दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन महाबली के आगे उनके इरादे सफल नहीं हो सके।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने विगत दिनों शहर के चार प्रमुख मंदिरों बल्केश्वर, राजेश्वर, पृथ्वीनाथ और कैलाश के साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण कर अधिकारियों को मार्ग को गड्ढ़ा और अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिये थे। सावन के पहले सोमवार को शमसाबाद रोड स्थित राजेश्वर मंदिर पर 22 तारीख को मेला लगेगा। इसी के मद्देनजर आज दोपहर बाद प्रवर्तनदल के प्रभारी डा अजय सिंह के नेतृत्व में इस मंदिर के आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाये गये। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ठेल धकेल वालों हटाया गया तथा नाले पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। नगर निगम के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इससे पूर्व संजय पैलेस स्थित पानी की टंकी के सामने खाली पड़ी नगर निगम की भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर कबाड़ का काम करने वालों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था उन्हें वहां से हटवा कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। दिल्लीगेट पर जाम की समस्या को देखते हुए सड़क के दोनों ओर ठेल धकेल लगाकर फुटपाथों से कब्जा करने वालों को हटवाया गया। सभासद की शिकायत पर भगवान टाकीज पर मनोज ढाबे के निकट से नाले पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करा दिया गया।

–पार्क का गेट खुलवाया–
बल्केश्वर में शिवपुरी स्थित पार्क पर अवैध रुप से कब्जा कर कुछ लोगों ने गेट को बंद कर दिया था। पार्क में गाय भैंस बांधी जा रही थी। इससे पार्क में गंदगी होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत पर आज सुबह निगम के प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर पार्क के गेट को खुलवा कर वहां पशुओं को हटवा दिया। चेतावनी दी गई कि अगर फिर से पार्क में पशु बांधे गये तो चालान की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *