अर्जुन नगर गेट से एयरफोर्स एरिया में बने लाउंज तक हवाई जहाज यात्रियों के पैदल जाने तथा बस से किराया लेकर टर्मिनल तक पहुंचने की असुविधा को दूर करने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

आगरा एयरपोर्ट सिविल एंक्लेव के संबंध में मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी  की अध्यक्षता में हुई बैठक

आगरा. 16/07/2024. आज मंगलवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा सिविल एन्कलेव के संबंध में बैठक हुई। कार्य प्रगति के बारे में पूछे जाने पर बैठक में मौजूद जिलाधिकारी  एवं एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सिविल एन्कलेव के विस्तार हेतु निर्धारित पूरी भूमि उपलब्ध हो चुकी है। निर्माण से पूर्व विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य जारी है जिसमें दक्षिणांचल और टोरंट विभाग द्वारा दो चरणों में लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा चुका है जबकि तीसरे चरण में एयरफोर्स एरिया के अंदर से लाइन शिफ्टिंग की जानी है। इस कार्य हेतु एनओसी और निविदा की आवश्यक कार्यवाही की जानी है। मण्डलायुक्त  ने एनओसी से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर जल्द निविदा निकालने के निर्देश दिए। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाने हेतु पीडब्लूडी विभाग को जिम्मेदारी दे दी गयी है। वहीं वर्तमान में अर्जुन नगर गेट से एयरफोर्स एरिया में बने लाउंज तक हवाई जहाज यात्रियों के पैदल जाने तथा बस से किराया लेकर टर्मिनल तक पहुंचने की असुविधा को दूर करने के लिए मण्डलायुक्त ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, दिल्ली से पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी  भानुचन्द्र गोस्वामी , एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीयोगेन्द्र सिंह तोमर , अपर जिलाधिकारी (वित्त) श्रीमती शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी सदर  किशन सिंह  आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *