जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में कार्य कर रहे गाइडों की समस्या का निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न
आगराः-12.07.2024/जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद में कार्य कर रहे गाइडों की समस्या का निराकरण के लिए कैम्प कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में गाइडों को निर्धारित ड्रेस कोड एवं क्यू आर कोड युक्त आई०डी० कार्ड से वितरित किए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि आगरा में कार्यरत गाइडों के लिए स्मार्ट आई कार्ड तथा जैकेट दी जाए और इस कार्य को 30 तारीख तक पूर्ण कर लिया जाए, इसके अलावां उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लोकल स्तरीय गाइडों को भी आई कार्ड जारी किये जायें।
बैठक में शिल्पग्राम में समस्त लाइसेंस धारक गाइडों हेतु चिन्हित स्थान पर गाइडों के बैठने एवं रोस्टर प्रणाली द्वारा उनकी सेवायें लिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसके लिए टोकन सिस्टम जनरेट किया जाए ताकि जो भी गाइड सूचीबद्ध हैं, उन्हें टोकन देकर पर्यटकों को सुविधायें दी जा सके। बैठक में फतेहपुर सीकरी में समस्त लाइसेंस धारक गाइडों हेतु चिन्हित स्थान पर गाइडों के बैठने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग तथा गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद आविद अहमद, गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारीगण संजय शर्मा, बलजीत सिंह, भूपेन्द्र कुमार, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
