आगरा के एकलव्य स्टेडियम में सेना भर्ती रैली 14 जुलाई से

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक तथा सिपाही फार्मा श्रेणी की 27 जुलाई से 01 अगस्त तक होगी भर्ती
एआरओ श्रेणी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/तकनीकी श्रेणी, जर्नल ड्यूटी की 14 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी भर्ती, एडमिट कार्ड पर अंकित प्रपत्रों के साथ निर्धारित तिथि में करें रिपोर्ट।
तीन चरणों में होगी विभिन्न पदों में सेना भर्ती, सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी, सेना में चयन प्रक्रिया होगी निष्पक्ष और पारदर्शी।
आगरा.11.07.2024/निदेशक, कर्नल रिश्मा सरीन ने अवगत कराया है कि सेना भर्ती कार्यालय, आगरा द्वारा सेना भर्ती रैली अग्निवीर, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा श्रेणी के लिए 14 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा में आयोजित की जा रही है। इस रैली में वे युवा भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर लिया है, जिनमें से लगभग 15 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भर्ती तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के अन्तर्गत आने वाले सभी 12 जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) श्रेणी के युवा शामिल होंगे। दूसरे चरण में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की केंद्रीय श्रेणी शामिल होगी, इसके बाद तीसरा चरण सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवार चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद उत्साह के साथ भाग लेंगे।
निदेशक, कर्नल रिश्मा सरीन ने आगे यह भी अवगत कराया है कि अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के बारह जिलों (आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा) के युवा भाग लेंगे। इसके बाद, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के उम्मीदवार एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा रैली के लिए आयोजित रैली में भाग लेंगे। तदनुसार सभी उम्मीदवारों के लिए 30 जून 2024 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड में अंकित दिन के अनुसार अपरान्ह् 01 बजे  एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार, आगरा में एडमिट कार्ड में अंकित प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची के अनुसार दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रैली अधिसूचना और प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्राप्त कर लें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या के मामले में, उम्मीदवारों को बाद में अस्पष्टता की स्थिति से बचने के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा से संपर्क करें तथा सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सशस्त्र बलों में सफल कैरियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।
निदेशक, कर्नल रिश्मा सरीन ने आगे यह भी अवगत कराया है कि अभ्यर्थियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग प्रक्रिया बेहद निष्पक्ष, पारदर्शी और कठोर है, जिसमें उम्मीदवार को विभिन्न परीक्षणों से गुजरना पड़ता है, जिसमें निर्धारित समय में पूरी की जाने वाली 1.6 किमी की दौड़, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, शारीरिक माप परीक्षण, दस्तावेज़ीकरण और अंत में चिकित्सा परीक्षण शामिल है। ये परीक्षण सेना के लिए उम्मीदवार की योग्यता, मानसिक चपलता और शारीरिक मजबूती की जांच करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
कार्यक्रम के अनुसार 12 जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगेः –
14 जुलाई 2024 को एआरओ, आगरा के तहत आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (08वीं पास) श्रेणी की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। 15 जुलाई को अग्निवीर कार्यालय सहायक/अग्निवीर तकनीकी श्रेणी की भर्ती एआरओ आगरा के अंतर्गत सभी 12 जिलों अर्थात आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झाँसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों लिए आयोजित की जाएगी। 16 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती हाथरस और झाँसी जिलों के अभ्यर्थियों लिए होगी। 17 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती ललितपुर, मैनपुरी और जालौन जिलों के लिए होगी। 18 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती इटावा, फिरोजाबाद और कासगंज जिलों के लिए होगी। 19 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती  अलीगढ़ जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी। 20 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील) जिलों अभ्यर्थियों लिए होगी। 21 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती मथुरा (मथुरा, महावन और मट तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी। 22 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (एत्मादपुर, किरौली और फतेहाबाद तहसील) जिले के लिए होगी। 23 जुलाई को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (आगरा, बाह और खेरागढ़ तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी। 24 और 25 जुलाई का दिन चिकित्सा और अंतिम दस्तावेज के लिए आरक्षित है।
यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक तथा सिपाही फार्मा श्रेणी का भर्ती कार्यक्रमः
27 जुलाई को यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की श्रेणी के लिए भर्ती होगी। 28 और 29 जुलाई का दिन सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक के मेडिकल के लिए आरक्षित है। 30 जुलाई को यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए भर्ती होगी। 31 जुलाई और 01 अगस्त 2024 का दिन सिपाही फार्मा के मेडिकल और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के अंतिम दस्तावेजीकरण के लिए आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *