उप्र राज्य जूनियर फुटबाल टीम के संभावितों में वाराणसी का दबदबा

Career/Jobs SPORTS उत्तर प्रदेश

खेलनिदेशालय द्वारा फुटबाल संघ के समन्वय से 15 दिन का कोचिंग कैंप आगरा के द इंडियन हैरिटेज स्कूल शमसाबाद रोड पर चलाया जा रहा

बस्ती के प्रमोद जायसवाल बने मुख्य प्रशिक्षक, आगरा के योगेश वर्मा हैं सहयोगी की भूमिका में

आगरा, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बालक फुटबाल टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गयी है। इनका चयन ट्रायल आगरा के सैंटजोंस कालेज मैदान पर किया गया है। इनमें से चयनित खिलाड़ियों की टीम नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप में खेलेगी जो कि छत्तीसगढ़ में होने जा रही है।
प्रदेश के जूनियर बालक खिलाड़ियों का चयन ट्रायल विगत 6 से 8 जुलाई तक एकलव्य स्टेडियम आगरा में होना था। बरसात के कारण मैदान पर पानी भर गया। इसलिये सैंटजोंस कालेज मैदान पर तीन दिन तक चयन ट्रायल चला। उसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के फुटबाल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात कल संभावित तीस खिलाड़ियों की सूची चयनकर्ताओं द्वारा खेलनिदेशालय के निर्देशानुसार क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय को सौंप दी गयी। इस सूची के अनुसार चयनित खिलाड़ियों में मेजबान आगरा के दो खिलाड़ियों अनीश विष्ट, अक्षांतकुमार को संभावितों में रखा गया है। जबकि एक खिलाड़ी हरेंद्र कुमार आरक्षित खिलाड़ियों की सूची में है। तीन खिलाड़ी सतेंद्र  गौतम, अंश पांडे, अभिषेक पटेल कानपुर के हैं। वहीं सर्वाधिक आठ खिलाड़ी वाराणसी के चुने गये हैं। जिनमें रुद्र प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार, सुशांत गुप्ता, शिवम यादव, अंकित यादव, मो. शमीर खान, मो. कैफ खान, अब्दुल रहमान हैं। वाराणसी के अरुण राजभर को स्टैंडबाई में रखा गया है। इसे मिलाकर वाराणसी के नौ खिलाड़ी हो गये हैं। स्पोर्ट्स कालेज के तीन खिलाड़ियों राज सिंह, रचित यादव और सत्यम साहनी को चुना गया है। अयोध्या के धर्मवीर, सलमान खान, अनुभव सिंह समेत तीन खिलाड़ी चुने गये हैं। वहीं गोरखपुर के तनिष्क गौड़, बरेली के विनय सिंह, आफताब खान, हर्षित सिंह साही, लखनऊ के अभिषेक लाल, एमजैडपी के मोहम्मद अफजाल संभावितों की सूची में हैं। स्टैंड बाई में मेरठ के जसप्रीत सिंह सूरज, मुरादाबाद के औरंगजेब आलम, बरेली के मो. यासीन हैं। चयनकर्ताओं में मेराज खान, अजीत सिंह, बिल्लू चौहान, नासिर कमाल और पूजा भट्ट हैं।

संभावित फुटबालरों का 15 दिवसीय कैंप द इंडियन हैरिटेज स्कूल शमसाबाद रोड पर चल रहा है। जिसके मुख्य कोच बस्ती के उपक्रीड़ाधिकारी प्रमोद जायसवाल बनाये गये हैं। आगरा के तदर्थ  फुटबाल कोच योगेश वर्मा मेजबान जिले से होने के कारण सहयोग कर रहे हैं।  मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कोचिंग कैंप का आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा उप्र फुटबाल संघ और आगरा जिला फुटबाल संघ के समन्वय से किया गया है। शिविर के पश्चात उत्तर प्रदेश की जूनियर फुटबाल टीम का चयन किया जाएगा। यह टीम संभवतः 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के लिये रवाना होगी। जहां 27 जुलाई से 12 अगस्त तक नेशनल जूनियर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *