आगरा, 6 जुलाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर में अवैध होर्डिंग्स के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में शनिवार को फतेहाबाद रोड पर निगम की टीम ने अभियान चला कर चालीस विज्ञापन पटों को जब्त कर लिया। अवैध रुप से विज्ञापन करने वालों के खिलाफ चलान की कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम को फतेहाबाद रोड पर बड़ी संख्या में अवैध विज्ञापन लगाये जाने की जानकारी मिली थी। इस पर राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुगल होटल की पुलिया से रमाडा होटल तक दुकानों के सामने लगाये गये अवैध होर्डिंग्स को प्रवर्तन दल की टीम ने जब्त कर लिया। अचानक की गई कार्रवाई को देखकर कई कारोबारी दुकानें बंद कर चले गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अवैध विज्ञापनों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बिना पंजीकरण विज्ञापन करने वालों के खिलाफ पैनाल्टी लगाई जाएगी।
