अजित नगर गेट मार्केट नो प्लास्टिक जोन घोषित

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 3 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर नगर निगम के तत्वावधान में तिरंगा चौक अजित नगर गेट खेरिया मोड़ पर एक जागरुकता कार्यक्रम एकजुट का आयोजन कर लोगों को सिंगिल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर दुकानदारों को कपड़े के बैग देकर अजित नगर मार्केट को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया। इस दौरान संवेदना डवलपमेंट सोसायटी ओर से रैली निकाल कर लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त नगर आयुक्त विकास सेन ने कहा कि प्लास्टिक समाज और पर्यावरण के लिए अभिशाप बनती जा रही है। प्लास्टिक के अंधाधुंध उपयोग के चलते लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के शिकार तो हो ही रहे हैं साथ हमारी मृदा और वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। आने वाली पीढ़ी को अगर हमें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है तो अभी से प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगानी होगी। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार भी सिंगल उसे प्लास्टिक के खिलाफ आरंभ 4.0 अभियान चला रही है। इस दौरान संवेदना डवलपमेंट सोसाइटी की ओर ईदगाह बस स्टेंड चौराहे से अजित नगर गेट तक रैली निकाल कर लोगों को प्लास्टिक के खतरों के प्रति आगाह किया गया। अजित नगर गेट पर सड़क के बीचोंबीच नो प्लास्टिक जोन की पेंटिग भी कराई गयीं। इस अवसर पर दुकानदारों और बाजार आये करीब छह सौ लोगों को कपड़े के बैग दिये गये।
कार्यक्रम में उपनगर आयुक्त सरिता सिंह,जेडएसओ राजीव बालियान, एसएफआई, लक्की शर्मा, एसएफआई प्रदीप गौतम के अलावा अजित नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, संरक्षक अजय नोतनानी समेत नगर निगम के कई ब्रांड एम्बेसडर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *