शहर की सभी पानी की टंकियों की तकनीकी जांच करने के आदेश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा, 1 जुलाई। मथुरा जनपद में पानी की टंकी ढहने की घटना के बाद नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जल कल महाप्रबंधक को शहर में स्थित सभी पानी की टंकियों का निरीक्षण कराकर तकनीकी जांच करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि समस्त पानी की टंकियो की साफ सफाई का रोस्टर बनाते हुए टंकियों के संबंध में स्ट्रक्चर फिजिबिलिटी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत की जाए। जलकल विभाग द्वारा आगरा शहर में जिला पूर्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित पानी की टंकियो से क्षेत्रीय निवासियों को पानी की आपूर्ति की जाती है। कई बार क्षेत्रीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र में स्थापित पानी की टंकियो के सफाई का कार्य व पर्याप्त समय से मरम्मत न होने एवं गिरासू होने की शिकायत की जाती है। इसलिए यहां स्थापित टंकियो की साफ सफाई का कार्य व मरम्मत और तकनीकी परीक्षण आदि का कार्य किया जाना आवश्यक है। अगर कोई पानी की टंकी गिरासू हालत में है तो उसे नियमानुसार उतरवाये जाने का कार्य भी प्राथमिकता से कराया जाए। जिससे मथुरा शहर में घटित हुई अपरिहार्य जैसी किसी परिस्थिति का सामना आगरा शहर को ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *