साईकिल रैली आगरा फोर्ट (लाल किला) से प्रारम्भ होकर ताज महल पूर्वी द्वार स्थित ताज नेचर वॉक पर होगी सम्पन्न, ताज वन क्षेत्र में किया जायेगा वृक्षारोपण
आगरा-30.06.2024/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने अवगत कराया है कि वन महोत्सव सप्ताह 01 से 07 जुलाई 2024 के अवसर पर वन महोत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ पर पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा हेतु जन जागरूकता के लिये वन विभाग द्वारा दि० 01.07.2024 को साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। साईकिल रैली प्रातः 6:30 बजे आगरा फोर्ट (लाल किला) से प्रारम्भ होकर ताज महल पूर्वी द्वार स्थित ताज नेचर वॉक पर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात ताज वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा।