आगरा8 दिसम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के आधार पर सामान्य खिलाड़ियों एवं सामान्य खिलाड़ियों की भांति दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी लक्ष्मण / रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार (सामान्य वर्ग तथा वेटरन खिलाड़ियों के लिये सम्मानित किया जाना है। निम्नलिखित पात्रता रखने वाले पुरुष / महिला खिलाड़ियों के नाम के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी की उपलब्धि के विवरण के साक्ष खेल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति के साथ 20 दिसम्बर 2022 तक विलम्बतम खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ में निर्धारित प्रारूप पर सम्बन्धित प्रदेशीय खेल संघ की संस्तुति एवं वांछित औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए संबंधित प्रदेशीय खेल संघ के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हैं। आवेदन का प्रारूप क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।
पात्रता- खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये। कम से कम लगातार 3 बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहा हो । खिलाड़ी को अपने आवेदन के साथ शपथ-पत्र देना होगा । मादक पदार्थो के सेवन में भागीदार नहीं रहा है । एक व्यक्ति को एक बार ही सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द जोशी ने दी।