आगरा, 29 जून। अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर महिला खो खो लीग में आगरा की राखी सिंह का उत्तर प्रदेश की टीम में चयन किया गया है। । खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया और भारत सरकार की खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका में खेलो इंडिया स्कीम के तत्वावधान में मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मेरठ में दिनांक 28/06/2024 से 30/06/ 2024 के मध्य सेंट्रल जोन अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर महिला खो खो लीग का आयोजन किया जा रहा है।टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन की उत्तर प्रदेश ,बिहार ,दिल्ली के साथ-साथ कुल 12 टीमे प्रतिभाग कर रही हैं । इसी क्रम में आगरा शहर की उभरती हुई खो खो की खिलाड़ी राखी सिंह का चयन प्रदेशीय टीम में हुआ है।राखी के चयन पर आगरा एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष के पी सिंह ,सुनील कुमार गौतम, दिनेश सक्सेना , उमाशंकर पाठक , एन के बिंदु ,मनोज पाठक ,ललित पाराशर ,विनीत कुमार ,अरविंदर कौर ,नीतू सिंह ,राहुल सिकरवार ,रामलाल यादव ,मोहित यादव व राजमणि सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।संघ के सचिव पवन सिंह ने बताया कि कल बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में राखी के अच्छे प्रदर्शन के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की है । फोन वार्ता पर राखी ने विश्वास दिलाया है कि वह अपने अच्छे प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश की टीम को फाइनल तक का सफर हासिल कराने की पुरजोर कोशिश करेंगी।राखी वर्तमान समय में हिलमैन पब्लिक स्कूल पश्चिम पुरी में कक्षा 11 की छात्रा हैं व कोच संदीप चौधरी के मार्गदर्शन में अपने खेल को लगातार निखार रही हैं।