आगरा, 24 जून। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर आज सोमवार को नगर निगम सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संचारी रोगों पर जनसहयोग से ही नियंत्रण पाया जा सकता है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
प्रत्येक वर्ष में दो बार एक माह तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को चलाया जाता है। इस वर्ष एक जुलाई से 31 जुलाई तक ये अभियान चलाया जाना हैं। इसको लेकर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरन संचारी रोग नियंत्रण जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर सुरेंद्र मोहन प्रजापति संचारी रोग के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से हम छोटी -छोटी सावधानी बरत कर अपने को स्वस्थ रख सकते हैं। यूनिसेफ के कोर्डिनेटर राहुल ने भी संचारी रोगों के विषय में विचार रखते हुए बरसात के मौेसम में साफ सफाई पर जोर दिया। कार्यशाला में आये निगम पार्षदांे ने भी इस दौरान नालियों में जानवरों के बाड़ों से निकलने वाले गोबर से नालियों के चोक होने ,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठीक से न होने और नालियांे के धंसने आदि जैसी समस्याओं से अवगत कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा ने उपस्थित पार्षदों को भरोसा दिलाया कि इन समस्याओं पर उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर उनके दिशा निर्देश पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा ने संचारी रोगों से बचने के लिए बरसात के मौसम में पूरी बांह के कपड़े पहनने, अपने आसापास जलभराव न होने देने, कूलर की टंकी और फिज की ट्रे नियमित साफ करने और बुखार आने पर चिकित्सक को तुरंत दिखाने की सलाह दी।
–कार्यशाला में ये लोग रहे उपस्थित—
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, जिला सर्विलांस अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण डा. सुरेंद्र मोहन प्रजापति , उपजिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार, जिला यूनीसेफ कोर्डिनेटर राहुल कुमार के अलावा जेडएसओ मुख्यालय राजीव बालियान, जेडएसओ ताजगंज महेश वर्मा, जेडएसओ छत्ता इंन्द्रजीत के अलावा सेनेटरी एवं खाद्य निरीक्षक इंद्र पाल सिंह,संजीव यादव, मलखन सिंह आदि।