आगरा, 15 जून। यू. पी. टारगेट बॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सोई ने बताया कि 12 से 15 जून तक राजस्थान के अलवर जिले में चल रही 11वी सीनियर नेशनल टार्गेटबॉल पुरुष/महिला और 3वी सीनियर मिक्स टार्गेटबॉल एवम 8वी टार्गेटबॉल फैडरेशन कप पुरुष/महिला प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने सीनियर राष्ट्रीय महिला प्रतियोगिता में उपविजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
यू. पी कोच एम.डी अहमद खान ने बताया यूपी की महिला टीम सीनियर नेशनल सेमी – फाइनल में दिल्ली को 1 – 3 के स्कोर से हरा फाइनल में पहुंची। फाइनल में यू.पी का सामना केरल से था। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला मैच के अंतिम समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1 – 1 से बराबर था ।एक्स्ट्रा टाइम में केरल की टीम ने 2 प्वाइंट अर्जित कर लिए और यह मैच यू पी हार गई और यू. पी महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
टीम मैनेजर सूरज राजपूत ने बताया महिला फेडरेशन कप में भी यू.पी. टीम का दबदबा रहा और इस में भी महिला टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
टीम को उपविजेता और फेडरेशन कप में कांस्य पदक को जीतने में टीम के सभी कप्तान और खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। उत्तर प्रदेश सचिव उपेंद्र कुशवाह ने कहा यह सब टीम के एकजुट प्रदर्शन के वजह से हुआ है। टीम में खुशी , भावना , अक्सा, भावना चौधरी, गुनगुन , रिया , अनुष्का , जाग्रति , सिमरन सुरभि और कोच एम. डी अहमद टीम मैनेजर सूरज राजपूत का अग्रणीय योगदान है। ज्वाइंट सेक्रेटरी दिलीप शर्मा एवं डी यू स्पोर्ट अकैडमी चेयरमैन हरीश कुशवाह ने टीम की इस उपलब्धि एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की सराहना की। इंडिया टारगेटबॉल के महासचिव डा. सोनू शर्मा , बहादुर शर्मा , अमिताभ गौतम , संजय नेहरू , जय शंकर यादव ,श्रीमती आशा देवी ,आर्यन सिंह, श्रीमती ज्योति , श्री मनीष मित्तल , शाहरुख सैफी, आशु, अवदेश चौधरी, योगेश यादव, कुश यादव, अमित , शेखर शर्मा, सोनू कुशवाह , पुष्पेंद्र ,रोहित यादव आदि ने टीम को बधाई दी ओर टीम के सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि टीम उत्तर प्रदेश आगे भी ऐसे ही मेडल जीतकर आए।
