जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाह तहसील में समाधान दिवस हुआ संपन्न
आगरा.15.06.2024/आज जिलाधिकारी महोदय भानु चन्द्र गोस्वामी व अपर पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी की अध्यक्षता में तहसील बाह में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 54 राजस्व विभाग, 05 पुलिस विभाग, 02 विकास विभाग, 01-01 स्वास्थ्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग और विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें हैं।
विगत समाधान दिवस में कुल 38 शिकायत प्राप्त हुई थी, जिनमें शिकायतों की निस्तारण आख्या की गुणवत्ता वास्तविकता से परे है। उन्होंने यह भी बताया कि 14-15 शिकायतें ऐसी भी हैं जिनकी निस्तारण आख्या प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाते हुए उच्चाधिकारियों को भी पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक-एक शिकायतों को सही तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट करें, उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस से प्राप्त शिकायतों को आख्या लगाने से पहले शिकायत का सही से अवलोकन कर ही निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जो भी शिकायतकर्ता है उससे फोन पर वार्ता कर शिकायत निस्तारण की जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर आपूर्ति) श्रीमती सुशीला, उप जिलाधिकारी बाह श्रीमती श्रृष्टि व राजस्व, विकास, पुलिस विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।