मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न
आगरा. 14.06.2024. आज शुक्रवार को मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की बैठक हुई जिसमें नगर स्तरीय अवस्थापना निधि से कराये जाने वाले कार्यों की सूची रखी गयी। विगत अवस्थापना समिति से स्वीकृत व प्रचलित कार्य की अनुपालन आख्या की स्थिति पर चर्चा करने के उपरांत मण्डलायुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि एनओसी/वर्कऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द कार्य शुरू किए जाएं। जो कार्य प्रगति पर हैं उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समय पर सभी कार्य पूर्ण किए जायें। तत्पश्चात बैठक में नये कार्य प्रस्तावों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
खेरिया मोड़ के पास इन्डोर स्टेडियम के निर्माण कार्य हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति के संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गये कि सर्वप्रथम आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा डीपीआर फाइनल होने के बाद टेंडर जारी होगा तभी पहली किश्त के रूप में धनराशि अवमुक्त की जायेगी। ताज काॅरिडोर के अन्तर्गत मन्टोला नाले से पूर्व दिशा में ताजमहल की ओर यमुना नदी किनारे समतलीकरण, कटिंग व फिलिंग का कार्य लगभग 2.15 करोड़ की लागत से किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। समतलीकरण उपरांत वृक्षारोपण किये जाने के शर्त पर प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। रामबाग गांव में हाथरस रोड़ मंदिर से रामबाग पार्क तक एवं सहायक गलियों में तथा अमित विहार काॅलोनी व सहायक गलियों में नाली एवं इण्टरलाॅकिंग के कार्य से संबंधित प्रस्ताव रखा गया। महोदया द्वारा प्रस्ताव व एस्टीमेट को पुनः रिवाइज करते हुए नियमानुसार संबंधित योजना मद में कराये जाने के निर्देश दिए। कालिन्दी विहार 100 फुटा रोड़ से जलेसर रोड़ तक (बम्बा वाली) सड़क व नाली निर्माण तथा 43 लाख की लागत से हाथरस रोड़ भवानी सिंह इण्टर काॅलेज (आईटीआई) से बीएसयूपी नरायच भवनों तक सड़क निर्माण के कार्य प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्यायन, पर्यटन विभाग से श्री विशाल श्रीवास्तव, नगर निगम मुख्य अभियंता (निर्माण) श्री बी एल गुप्ता आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।