आगरा, 14 जून। नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान कर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए खासकर युवाओं से रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने की अपील की। कहा कि हर साल 14 जून को विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरी दुनिया रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस मनाती है। रक्तदान से बड़ा कोई और महादान नहीं है।
उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों, बीमारी, दुर्घटना सहित प्रसव मामलों में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान अति आवश्यक है। अतः हम सब रक्तदान के महत्व को समझें। रक्त देने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। शिविर में 35 लोगों ने अपना रजिस्टेªशन कराया। इस संबंध में डाक्टर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा ने बताया कि एसएन मेडीकल कॉलेज ब्लड बैंक विभाग की अध्यक्ष डाक्टर नीतू चौहान एवं चिकित्सकों की टीम की देखरेख में 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी के कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर सहयोग किया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, अभियंता पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मा, जेएसओ मुख्यालय राजीव बालियान एवं सफाई मित्रों के सभी संगठनों का विशेष सहयोग रहा।