सहायक नगर आयुक्त ने परखीं नाले की सफाई व्यवस्था
आगरा, 7 जून। मानसून में होने वाले जलभराव की आशंका को देखते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने नगर के सभी नालों की तलीझाड़ सफाई के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में आज सुबह सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नालों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा। इस दौरान राजामंडी स्टेशन की ओर से आने वाले नाले पर पक्का निर्माण करने पर हॉस्पीटल संचालक को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया।
रवि हॉस्पीटल स्वामी द्वारा नाले की पुलिया पर पक्का निर्माण कर देने से राजा की मंडी रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले नाले की पुलिया चोक हो जाने से सफाई नहीं हो पा रही है। इस पर अग्रिम कार्यवाही के लिए एसएनए ने अपनी रिपोर्ट नगरायुक्त को भेज दी है। उनका आदेश मिलने पर नाले से अतिक्रमण हटाया जाएगा। मदिया कटरा रोड पर बरसात में जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए तोता का ताल वाले नाले की सफाई के लिए वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। यहां नाले की अंडर ग्राउंड पुलिया की सफाई निजी कंपनी बवाक के माध्यम से कराई जाएगी। इसके अलावा सहायक नगरायुक्त ने भावना क्लार्क होटल के सामने स्थित नाले की सफाई को देखा। यहां गंदगी पाये जाने पर तत्काल नाले की सफाई जेसीबी से कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जेडएसओ राजीव बालियान, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक संजीव यादव, रमेश चंद सैनी के अलावा बवाक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनुज त्रिपाठी भी मौजूद रहे।