ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में लगी आग, मची अफरा-तफरी, आगरा में हैल्प डेस्क स्थापित

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR

दिल्ली: ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में लगी आग, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में ओखला के पास सोमवार को ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के चार डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया तब जाकर आग पर काबू पाया। अधिकारी ने बताया कि अबतक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
इस बीच रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि परिचालनिक दृष्टिकोण से ट्रेन संख्या 12280/12279 नई दिल्ली – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – नई दिल्ली अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 04/06/2024 को रद्द रहेगी।

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *