आगरा 2 जून। आगरा – 18 (अ.जा.) लोकसभा सीट हेतु मतगणना स्थल नवीन मंडी समिति फिरोजाबाद रोड आगरा, फतेहपुर सीकरी- 19 हेतु नवीन गल्लामंडी खेरागढ़ परिसर में मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। सूचना विभाग से 01 अधिकारी मीडिया सेंटर का प्रभारी रहेगा। आर०ओ० द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा समय-समय पर छोटे समूहों में मीडिया बन्धुओं को कुछ समय के लिए मतगणना हाल का भ्रमण भी कराया जायेगा। मतगणना हाल के भीतर भारत निर्वाचन आयोग से जारी मीडिया पास धारक मीडिया कर्मी को ही बिना स्टैण्ड का कैमरा ले जाने की अनुमति होगी, मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित है। मीडिया बन्धुओं को मीडिया सेंटर पर मोबाइल प्रयोग किये जाने की अनुमति रहेगी।