आगरा, 30 मई । आगरा प्रीमियर बास्केटबाल लीग के चौधे दिन आज का पहला मैच अशोका प्ले मेकर्स व एकता बॉल बस्टर के बीच खेला गया जिसमें एकता बॉल बस्टर ने अशोका प्ले मेकर्स को रोमांचक मुकाबले मै 40 – 26 से प्रराजित किया विजेता टीम की ओर से हर्षिता ने 18 अंक हासिल किया । पराजित टीम की ओर से वैशाली ने 11 अंक का योगदान दिया। इस मैच में वूमेन ओफ द मैच हर्षिता को दिया गया।आज का दूसरा मैच देवी राम फायर बॉलर्स व डाबर चैंप्स के बीच खेला गया जिसमें देवी राम फायर बॉलर्स ने डाबर चैंप्स को रोमांचक मुकाबले मै 31 – 18 से प्रराजित किया विजेता टीम की ओर से जिज्ञासा ने 15 अंक हासिल किया । प्रराजित टीम की ओर हिमांशी ने 18 अंक का योगदान दिया। इस मैच में वूमेन ओफ द मैच जिज्ञासा को दिया गया।तीसरा मैच बालक वर्ग में मामा फ्रेंकी ब्लास्टर व मगन बुल्स के मध्य खेला गया जिसमें मामा फ्रेंकी ने 54-47 के स्कोर से मगन बुल्स को हराया और इस मैच के मैन ऑफ द मैच मनीष वर्मा को दिया गया। ओर आज का आखरी और चौथा मैच गायत्री सुपर किंग्स व ताज वॉरियर्स के बीच खेला गया जिससे 65-54 के स्कोर से इस मैच को गायत्री सुपर किंग्स ने जीता साथ ही इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे पवन कुमार।
आज के मैचों मुख्य अतिथि रहे सुनील विकल, मनीष गुप्ता, मीतेन रघुवंशी मनीष अग्रवाल, तरूण शर्मा, हेमेंद्र यादव, डॉ शीतल अग्रवाल, बविता पाठक, गौरव शर्मा, दिगंबर सिंह धाकरे, अमृता, अश्वनी पालीवाल, हेमंत जैन, विनोद शीतलानी, पवन मंगल आदि थे। इस अवसर पर पवन सिंह, अभी सिरोही, विनय शर्मा, संदीप कुमार, आलोक गुप्ता आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत डॉक्टर हरि सिंह यादव, वीरेंद्र वर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन सुधीर नारायण अध्यक्ष ने किया और कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने किया
मैच के निर्णायकों में सचिनदत्त जोशी, राहुल सक्सैना, हरेन्द्र प्रताप शर्मा, कुलदीप सिंह, दिपक कुमार, अयंत राणा, उमेश शाहू, आलोक कुमार, हिमाशू गुप्ता, पंकज कुमार, कन्हैया पाठक, परमजीत सिंह थे।