मंडल के 20 कर्मचारियों को हिंदी में “वॉइस टाइपिंग” का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 29 मई।  मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल व अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा प्रनव कुमार के मार्गदर्शन में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,आगरा के गोवर्धन सभाकक्ष में “वॉइस टाइपिंग एवं अन्य तकनीकी टूल्स” विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग-प्रसार तथा इसमें निरंतर उत्‍कृष्‍ट कार्य के प्रशिक्षण के उद्देश्‍य से हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के 20 कर्मचारियों को हिंदी में “वॉइस टाइपिंग” का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया व राजभाषा नीति के तहत हिंदी के सहज और सरल शब्‍दों एवं अभिव्‍यक्तियों के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है। अत: कर्मचारीगण अपने कार्य व्‍यवहार में आम जीवन में प्रचलित शब्‍दों को अपनाएं ताकि यात्री, ग्राहक और आम जन, रेलवे की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकें, उनसे लाभान्वित हों |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *