सुपर 8 खो-खो प्रतियोगिता में छलेसर केंपस आगरा विश्वविद्यालय बना विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 28 मई। मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से यू के स्पोर्ट्स अकैडमी कुआं खेड़ा में बालक वर्ग की सुपर 8 खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ बलवीर सिंह यादव (अध्यक्ष सितोलिया खेल संघ ), सेठ किशन सिंह यादव व श्रीमती उर्मिला देवी (संरक्षक यू के स्पोर्ट्स अकादमी ) व खो-खो संघ के सचिव पवन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाली टीमें छलेसर केंपस आगरा विश्वविद्यालय आगरा, मथुरा, यू के स्पोर्ट्स टीम ए, यूके स्पोर्ट्स टीम बी, मांगलिक शिक्षा केंद्र, निर्मल डेंटल केयर, सुखजीवन स्पोर्ट्स अकैडमी व सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा व मथुरा की मध्य खेला गया जिसमें फ्रांसिस की टीम ने 8-4 के स्कोर से जीत दर्ज की व फाइनल में स्थान बनाया प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल छलेसर कैंपस व निर्मल डेंटल केयर के मध्य खेला गया जिसमें छलेसर कैंपस की टीम ने 12 -5 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच छलेसर कैंपस व सेंट फ्रांसिस के मध्य खेला गया जिसमें छलेसर कैंपस की टीम ने 15 -6 से जीत दर्ज की व चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया मथुरा की टीम ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो संघ के उपाध्यक्ष के पी सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई निणायक मंडल में श्री एन के बिंदु ललित पाराशर व विनीत सिंह रहे। खो खो संघ के सचिव पवन सिंह ने आगामी वर्ष में होने वाली प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र सिंह यादव (पूर्व प्राचार्य आगरा कॉलेज आगरा) के द्वारा सभी विजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की गई । आयोजन सचिव श्री रामलाल यादव ने सभी अतिथियों निर्णायकों व भाग लेने वाली टीमों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस प्रतियोगिता के दौरान मथुरा से  जयप्रकाश,  हरीश सिंह गौर (मंडल कोऑर्डिनेटर हैंडबॉल) ,श्रीमती वंदना दीक्षित (सचिव सितोलिया खेल संघ) विशेष रूप से उपस्थित रही ! कल दिनांक 29 मार्च 2024 को प्रातः 6:00 बजे से सितोलिया खेल की प्रतियोगिताएं खेली जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *