आगरा, 24 मई। नगर निगम अपने राजस्व में वृद्वि के लिए कामर्शियल संपत्तियों को सत्यापित करा रहा है। जिन संपत्तियों पर कर नहीं लगा है उन पर कर लगाया जा रहा है तो वहीं जिन पर कम कर का निर्धारण किया गया है उन पर नियमानुसार संपत्ति कर लगाया जा रहा है। ये जानकारी देते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि साल 2018- 19 में जहां लगभग ढाई लाख के करीब करदाता थे वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष में इनकी संख्या बढ़कर 315472 लाख हो गयी है। गत वित्तीय वर्ष में संपत्ति कर के रुप में निगम को 69. 42 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें इस वित्तीय वर्ष में 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का लक्ष्य रखा गया है। निगम का लक्ष्य इसे बढ़ाकर सौ करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य किया जा रहा है।
—79457 संपत्तियों का पुनः कर निर्धारण–
महानगर में लगभग अस्सी हजार ऐसी संपत्तियां चिंन्हित की गई हैं जो अंडर वैेल्यू हैं। इनका सत्यापन राजस्व निरीक्षकों से कराया जा रहा है। हालांकि पहले इनका सत्यापन जीआईएस सर्वे के माध्यम से भी कराया गया था। षासन के निर्देश पर इनका सत्यापन अब मौके पर आरआई के माध्यम से कराया जा रहा है।
–31 मई तक करना है सत्यापन–
अपर नगरायुक्त द्वितीय विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि नगरायुक्त ने 31 मई तक सभी संपत्तियों का सत्यापन करने के निर्देश दिये हैं जिस पर अब तक 44115 संपत्तियों का सत्यापन किया जा चुका है। अभी तक कजो सत्यापन हुआ है उससे निगम की आय में अनुमानित 23;92 करोड़ रुपये का इजाफा होने का अनुमान है।
–शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित संपत्तियों का भी सत्यापन–
शहर के मुख्य मार्गों एमजी रोड वन,एमजीरोड टू,एनएच टू,हाथरस रोड, फतेहाबाद रोड, षिल्पग्राम रोड स्थित संपत्तियों का प्रथम चरण में चिन्हित किये गये है। यहां पर सत्यापन का काम चल रहा है। इसके अलावा सेंट पॉल स्कूल, चर्च रोड, सुरुर बार से नवल किशोर हॉस्पीटल रोड पर 3000 से कामर्शियल संपत्तियां चिन््िहत की गई हैं। इनमें से 2239 का अब तक सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन के दौरान 662 संपत्तियां ऐसी भी पाई गयीं जिन पर कम या नियमानुसार टैक्स नहीं लगाया गया था। इन पर कर निर्धारण कर दिया गया है जबकि 441 ऐसी संपत्तियां भी पाई गयीं जिन पर कर का निर्धारण हुआ ही नहीं था।
–टैक्स में मिल रही दस प्रतिशत की छूट–
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि वर्तमान में टैक्स जमा कराने वालों को नगर निगम दस प्रतिशत की छूट भी दे रहा है। जो तय समय में कर जमाकरा देंगे उन्हें निगम टैक्स में दस प्रतिशत की छूट देगा। गृहकर भुगतान की ऑनलाइन सुविधा बैंक आफ बडौदा,एक्सिस बैंक,पेटीएम गेटवे, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड,क्रैडिट कार्ड और यूपीआई के माध्यूम से करने की सुविधा दी गई है।