आगरा, 19मई। ओपन ताज कराटे कप आगरा में एसपीजी एक्टिविटी स्कूल देव नगर खंदारी में आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन एसपीजी स्कूल के मनीष गुप्ता गेस्ट आफ ओनर, एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवजीत घोष, चेयरमैन माइकल ली , कराटे एसोसिएशन आगरा के चेयरमैन तथा वाइस प्रेसिडेंट रुपेश अग्रवाल ने किया। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण डीसीजी राजेश कुलश्रेष्ठ, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव रिनेश मित्तल, श्रीमान राजेंद्र कुमार पूर्व केंद्रीय विद्यालय वाइस प्रिंसिपल, अध्यक्ष रूप सिंह,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निर्मल गोस्वामी ने किया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सोनू निषाद, विपुल वर्मा, राखी कपूर, सोनिया शर्मा, शिवम सिंह, अनूप कुमार, आकाश राजपूत, रोहित कुमार,देवेंद्र छोंकर ने किया रहे। इस प्रतियोगिता के महासचिव सिहान शरद कुमार रहे ।
विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। – बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक विजेताः निशिका खंडेलवाल ,अद्विता, आरुषि, निवेदिता कपूर , निहारिका ,सनाया, श्रेया दुबे ,काव्य मित्तल ,इशिता दिवाकर ,तोशिका
बालक वर्ग में स्वर्ण पदक ,प्रियांश ,हेजल लावण्या ,अयांश यादव कुणाल स्वास्तिक रणविजय कौशिक ,योजित जैन, शौर्य सिंह, धैर्य सिंह ,खयांश राजपूत ,यशवीर सिंह ,देव सिंघल, कौटिल्य राज ,विष्णु दीक्षित, शरद कुमार ,लक्ष्य लावण्या ,राजकुमार ,मनीष ,आयुष चौधरी, प्रांजल, हर्ष गौतम, दिव्यांशु कपूर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
रजत पदक बालक व बालिका वर्ग मिशिका, पृष्टा, शिप्रा ,पासी ,आरव अग्रवाल, मनीषा ,गौरीका ,मोहम्मद जैन, प्रिया, अर्जित, रशीद, अने, आरव सोलंकी ,हर्षित, अमन ,उत्कर्ष ,आदित्य।
कांस्य पदक विजेता गुरु साधन आदित्य गोस्वामी शुभम राजपूत रहे।
