मेरे साथ पूरे आगरा के क्रिकेटर, कानूनी सलाह लेकर कोर्ट जाऊंगा- प्रकाश कौशल

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

जिला क्रिकेट संघ में विवाद पर बोले सचिव- 10 अप्रैल तक देना था जवाब, अब आगे की कार्रवाई को स्वतंत्र

आगरा, 15 अप्रैल। जिला क्रिकेट संघ में इन दिनों खूब घमासान चल रहा है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है। बैंक आफ इंडिया संजय प्लैस से एक लाख 47 हजार रुपये निकालकर दूसरी बैंक में जमा करा दिये गये हैं। बिना मेरी मर्जी के।  दूसरी बैंक के खाते में मेरा नाम नहीं है। फिर भी चैकबुक मेरे घर पर आयी है। ऐसा क्यों हुआ है।  इस पर जिला क्रिकेट सचिव प्रकाशेष कौशल ने कहा है कि पूरे आगरा के क्रिकेटर मेरे साथ हैं। मैं इस मामले में कानूनी राय ले रहा हूं। मेरे नोटिस का जवाब भी नही आया है। जबकि सात दिन का समय 10 अप्रैल को ही बीत चुका है। अब मैं आगे की कार्रवाई के लिये स्वतंत्र हूं।

आगरा के क्रिकेट पर एक छत्र राज्य तो श्री कैलाशनाथ टंडन का रहा था।  वो स्वर्गवासी हो गये। इसके बाद ब्रज हुंडई के जीडी शर्मा ने आगरा की क्रिकेट का संचालन किया। वर्ष 2018 में प्रकाशेष कौशल उर्फ गुड्डन भाई सचिव बने। उनके साथ पूरन डाबर अध्यक्ष रहे। सब कुछ ठीकठाक चलता रहा। अगस्त 2022 में सुनील जोशन अध्यक्ष बन गये। सचिव प्रकाशेष कौशल रहे। बताया जाता है कि इनके बीच पिछले लगभग दो साल के कार्यकाल में भी सब कुछ ठीकठाक नहीं चला। कोरोना के चलते धन की तंगी भी रही। किसी तरह एसोसिएशन चल रही थी। अप्रैल 2024 की शुरूआत में तो विवाद नोटिस तक पहुंच गया। विगत दो अप्रैल 2024 को प्रकाशेष कौशल ने अपने वकील डा. अजीत सिंह के माध्यम से नोटिस शाखा प्रबंधक बैंक आफ इंडिया, आईसीआईसी आई बैंक संजय प्लेस, सुनील जोशन अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा, सीटीआई सर्वेश भटनागर को दिया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि बिना मुझे बताये एक बैंक ने खाता बंद कर दिया। उसमें जमा रकम दूसरी बैंक में जमा करा दी। ऐसा क्यो किया गया है। दस अप्रैल तक चारों पक्षों को जवाब देना था। लेकिन उन्होेंने जवाब नहीं दिया है। प्रकाश कौशल का कहना है कि मैं इस मामले में कानूनी राय लेकर विधिक कार्रवाई करूंगा। लेकिन आगरा के क्रिकेटरों का अहित नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने आगरा में वर्ष 2022 में अंपायर और स्कोरर की वर्कशाप करायी। जिसे सभी ने  सराहा। आगरा के दो खिलाड़ी अंपायर के लिये चयनित भी हुए लेकिन दुर्भाग्य से इन खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस तक वापस करा दी गयी। उनका कहना है कि वे आगरा के क्रिकेट के लिये काम करते रहेंगे। वहीं इस मामले में नोटिस मिलने की बात सीनियर क्रिकेटर सर्वेश भटनागर ने स्वीकारते हुए कहा कि हां मुझे नोटिस मिला है। इसका जवाब दे दिया जाएगा। फिलहाल में अपनी नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *