आगरा, 11 अप्रैल। वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष्य में सिंधी धर्मशाला काला महल में जारी धार्मिक कार्यक्रमों का गुरुवार को भंडारे के आयोजन के साथ ही समापन हो गया। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।गौर तलब है कि हिंदू जल सेवा मंडली की तरफ से काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर और सिंधी धर्मशाला पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी श्रृंखला में गुरुवार को भंडारा आयोजित हुआ। भंडारे में पहुंचे लोगों ने भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की कि उनके घर परिवार के भंडारे भी इसी तरह भरे रहें। समाज में कोई भी भूखा ना रहे और समाज और परिवार की एकता बनी रहे।
हिंदू जल सेवा मंडली के राम चंद छाबड़िया, सूर्य प्रकाश, सिंधी सेंट्रल पंचायत के चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी,मेघराज दियालानी,पार्षद रवि माथुर, डॉ. वेद प्रकाश, प्रमुख पुरोहित बंटी महाराज,जगदीश डोडानी विजय अशरा, जय राम दास होत्चंदानी,हासानंद दियालानी, सुंदरलाल हर्जानी, विकास जेठवानी, तरूण हजार्नी, सोनू मदनानी, डा. योगेश मदनानी, कुनाल जेठवानी, प्रदीप कुमार, बबलू दासवानी,किशोर बुधरानी, सुरेश हजार्नी, पं. गौरीशंकर, दीपक दयानी, राम चंद गुरनानी,मुकेश वाधवानी, सनी वाधवानी, विकास आसरा, नितिन राजवानी, विजय मंगवानी, नवीन कुमार, वीरेंद्र वाधवानी,मनोज मंगतानी, रोहित आयलानी टीकम चंद्र, संतोष कुमार, राम चंद्र रोहिरा,सिद्धू, रोहित आयलानी,हरीश हस्वानी, धीरज हसानी, पप्पू हास्वानी आदि मौजूद रहे।