महाराजा अग्रसेन के बालक,जीआईसी की बालिका संपूर्ण चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। राजकीय इंटर कालेज आगरा में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बालक वर्ग मे 22 अंक के साथ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज सम्पूर्ण चैम्पियन, 05 अंक के साथ आनन्द इण्टर कालेज आगरा उपविजेता रहा । बालिका वर्ग में 15 अंक के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, शाहगंज आगरा सम्पूर्ण चैम्पियन, 07 अंक के साथ श्री रत्नमुनि इण्टर कालेज आगरा उपविजेता रहा । विजेता खिलाड़ियों का चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इनमें बालक अंडर-14 में महाराजा अग्रसेन के रिहान और सुमित दिवाकर, रत्नमुनि के समीर, अंडर-17 में प्रिंस, अभिषेक महाराजा  अग्रसेन, अजय कुमार आनंद इंटर कालेज, अंडर-19 में सौरभ, देव कुमार अग्रसेन, जितेंद्रकुमार आनंद इंटर काले हैं। बालिकाओं की टीम में मोनिका, नेहा, गौरी, सिमरन, शिफा, श्रतिका  कुलश्रेष्ठ, मोहिनी पाल, कल्पना दिवाकर, आयुषी सागर हैं।

इसका उद्घाटन जीआइसी के प्रधानाचार्य डॉ जनक सिंह ने मण्डलीय सचिव अशोक बघेल की उपस्थिति मे किया। इस प्रतियोगिता में  मयंक पाठक,  कृष्ण कांत,  शशांक,  सौरभ सिंह एवं  सौरभ गुप्ता निर्णायक रहे। मंच संचालन का कार्य डॉ राजेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ संजीव यादव ने किया। अभिलेख लेखन का कार्य श्रीमती अन्नपूर्णा, श्रीमती अंजना चौहान, श्रीमती चेतना जैन, श्रीमती मीता वर्मा, श्री मति रोजी, श्रीमती रागनी जैन एवं  दीक्षा निगम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक  आर. पी. शर्मा ने किया। इस प्रतियोगिता मे डॉ आनंदवीर सिंह,  अनिल कुमार ( क्रीडा प्रभारी) रीनेश मित्तल (जिला क्रीड़ा सचिव), वीरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, विजेंद्र भारद्वाज, प्रथमेश गर्ग, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, श्रीमती चरन दासी, बबिता अग्रवाल ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *