जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भगदड़’ के परिदृश्य’ पर,ताज महल के पूर्वी गेट पर,जिला प्रशासन, पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के साथ किया संयुक्त मॉकड्रिल

Crime उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा.29 मार्च। एडीएम (वित्त व राजस्व) श्रीमती शुभांगी शुक्ला के निर्देशानुसार जिला आपदा विशेषज्ञ शिवम कुमार मिश्रा द्वारा आज  ‘भगदड़’ के परिदृश्य पर जिला प्रशासन पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के साथ संयुक्त मॉकड्रिल 11:00 बजे से 11:40 बजे तक ताज महल के पूर्वी गेट पर आयोजित की गई। मॉक ड्रिल में जहां दो पर्यटक अपने बम जैसे उपकरण के साथ पूर्वी गेट के होल्ड एरिया के तलाशी बूथ पर पहुंचे। और बम की अफवाह फैला दी. बम की सूचना मिलते ही पूर्वी गेट पर एकत्र अन्य पर्यटक ताज महल से बाहर निकलने के लिए भागने लगे। ऐसे में ताज महल के पूर्वी गेट पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही क्यूआरटी सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और भगदड़ की स्थिति को नियंत्रित करने और राज्य पुलिस, एएसआई और अन्य एजेंसियों की मदद से पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया गया। घायल पर्यटकों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया और बम की अफवाह फैलाने वाले संदिग्ध पर्यटकों को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस को सौंप दिया गया। मॉक ड्रिल में सीआईएसएफ (क्यूआरटी, बीडीडीएस और अन्य सीआईएसएफ कर्मी), राज्य पुलिस, राज्य बीडीडीएस, राज्य अग्निशमन सेवा, राज्य स्वास्थ्य सेवा, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और एएसआई कर्मचारियों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल प्रतिभागियों की डीब्रीफिंग के साथ समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *