आगरा, 16 मार्च। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेशीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरुष / महिला टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया है ।महिला टीम चैम्पियनशिप में फाइनल मैच लखनऊ बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 3-0 से विजेता रही। पुरुष टीम चैम्पियन शिप में फाइनल मैच लखनऊ बनाम आगरा के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम 3-1 से विजेता रही।
प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि धमेन्द्र नरायन, उपायुक्त आबकारी विभाग आगरा को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल आगरा द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को आशीष वचन दिये गये। इस अवसर पर डा० अल्का शर्मा, संयुक्त सचिव भारतीय टेबिल टेनिस फेडरेशन, रिटायर्ड कर्नल शिव कुंजरू, श्याम कुमार, सचिव जिला टेबल टेनिस संघ नोएडा, योगेन्द्र अग्रवाल सीनियर खिलाडी आदि खेल प्रेगी उपस्थित रहे। मुख्य रेफरी अतिन रस्तोगी, अंतरराष्ट्रीय अम्पायर हैं।