नॉर्थ जोन/ऑल इंडिया/खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करने वालों को विवि निशुल्क शिक्षा देगा

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में हुई| बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक द्वारा की गई | बैठक में सत्र 2021-22 की वार्षिक खेलकूद रिपोर्ट निदेशक खेलकूद डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद द्वारा प्रस्तुत की गई ।कुलपति द्वारा घोषणा की गई जो खिलाड़ी नॉर्थ जोन/ऑल इंडिया/खेलो इंडिया में मेडल प्राप्त करते हैं, उनको महाविद्यालय व विश्वविद्यालय द्वारा निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था दी जाएगी | साथ ही साथ शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर में मैदान के रख-रखाव तथा साधन उपलब्ध कराने के लिए उचित धनराशि की जरूरत को विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण किया जाएगा | बैठक में पूर्व में खिलाड़ियों प्रशिक्षकों पर्यवेक्षकों प्रबंधकों तथा खेलों को जो राशि आवंटित दी जाती थी उसको बढ़ाने पर विचार करके जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने खेलों में सुधार हेतु अपना पूरा सहयोग करने की घोषणा की | अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं खेलकूद परिषद के प्रोफेसर मोहम्मद अशरद द्वारा सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं कुलपति  से चर्चा करने की घोषणा की । आज की गोष्ठी में खेलों का आवंटन डॉ आनंद टाइटलर एवं डॉ निशात हुसैन द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ दलवीर , डॉ रेनू दास, डॉ रणवीर सिंह, डॉ सत्यदेव पचौरी, डॉ जगदीश यादव, डॉ रामपाल, डॉ अजीत चाहर, डॉ गिरीश, महेश फौजदार, उरदेव तोमर, डॉ शंकर यादव, डॉ संजय चौहान, डॉ अनुपम सक्सैना, डॉ एस बी चौधरी, डॉ एमएम शर्मा, डॉ श्यामवीर चाहर, डॉ भूपेंद्र भदौरिया, डॉ संतोष कटारा उपस्थित रहे | आज के कार्यक्रम का संचालन डॉ जयदीप शर्मा (विषय विशेषज्ञ) शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग छलेसर परिसर द्वारा किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *