आगरा, 6 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात मार्च को फिर आगरा आएंगे। वे दोपहर 12 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। वहां पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। श्री योगी आदित्यनाथ कल कोठी मीना बाजार में होने वाले अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम में ₹5,198 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थित रहेंगे। ज्ञातव्य है कि छह मार्च को आगरा में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करने के लिये मुख्यमंत्री आये थे। इसके पश्चात सैफई के लिये चले गये।