ताइक्वांडो बेल्ट स्पर्धा में मोनिका यादव व डेलिशा मीरचंदानी को ब्लू बेल्ट

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 4 मार्च। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन,आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचनानुसार डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो संघ, आगरा के तत्वावधान में द इंडियन हेरिटेज स्कूल में ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया । स्कूल के खिलाड़ियों ने परीक्षा में बढ़ चढ़कर शिरकत की l
बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ी में अंशिका यादव, गौरव सिकरवार, मोनिका यादव व डेलिशा मीरचंदानी को ब्लू बेल्ट, ऋतिका यादव को ग्रीन बेल्ट, अर्जिता सिंह, राधिका शर्मा, दिव्यांशी राजपूत, हर्षिता राठौर, क्रमशा सिंह, उत्कर्ष सिंह व अनुराग सिंह ने यलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की । सभी परीक्षा में सफल खिलाड़ी प्रशिक्षक प्रदीप त्यागी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजन मारवाह व कोआर्डिनेटर रितिका मल्होत्रा ने कलर बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *