आगरा, 14 फरवरी। सैंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभा आयोजन में 12th इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप 2023–24 के पदक विजेताओं को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर और सिस्टर एनी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सेनसेई माइकल ली को भी सम्मानित किया गया।
विजेताओं का नाम इस प्रकार है– प्रियांशी सिंह गोयल 2 स्वर्ण पदक, कौशिक सैमसन और अरुणांश गहलोत रजत पदक कौटिल्या राज, आरव सोलंकी, अलीना खान, चित्रांश दूबे और दक्ष सिंह सिकरवार कांस्य पदक विजेता रहे। प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने इन सभी विजेताओं को प्रोत्साहित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।