इजराइल भेजने के लिये दक्ष एवं कुशल श्रमिकों से पुनः आवेदन मांगे गये

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा-12.02.2024/उप श्रमायुक्त  राकेश द्विवेदी ने अवगत कराया है कि विभिन्न निर्माण कार्यों में दक्ष श्रमिकों को इजराइल में सेवायोजित किये जाने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी पहल के अन्तर्गत जिन अभ्यार्थियों का लखनऊ में परीक्षण कराया गया था, उनके परिणाम प्राप्त हो गया है। सफल अभ्यार्थियों की सूची श्रम कार्यालयों पर उपलब्ध है। परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी तत्काल श्रम कार्यालय में सम्पर्क कर अपने परिणाम की जानकारी प्राप्त कर ले और अन्य औपचारिकताएँ पूर्ण कराएं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त परिणाम की अधिकृति सूचना हेतु मात्र श्रम विभाग से सम्पर्क किया जाये, किसी अन्य प्रकार से प्राप्त सूचना पर उसकी पुष्टि विभाग में आकर अवश्य कर ली जाये ।
उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया है कि सरेमिक टाइल्स, आयरन बेन्डिंग, प्लास्टरिंग, तथा बिल्डिंग फेम वर्क के लिए दक्ष एवं कुशल श्रमिकों को पुनः संवायोजित कराये जाने हेतु फरवरी 2024 के अन्त में दक्षता परीक्षण कराया जा रहा है। ऐसे इच्छुक व्यक्ति, जो उक्त कार्यों में तीन साल का अनुभव रखते हों और इजराइल में काम करने के इच्छुक हो, वह अपना पंजीयन शीघ्र ही स्थानीय श्रम कार्यालय, 32 गार्डन रोड, आगरा क्षेत्र आगरा में आकर करा लें, परीक्षण की तिथि एवं स्थान बाद में अवगत कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *