
13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट, 2024
झाँसी, 4 फरवरी।मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 13वीं इंडियन ऑयल विनोद खण्डकर अण्डर-21 ऑल इण्डिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेन्ट में हॉकी छात्रावास झाँसी और स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीमें क्वाटर फाइनल मैचों में अपनी प्रतिद्वंदी टीमों पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुँच गई।
रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में खेल छात्रावास, झाँसी ने हॉकी ग्वालियर को कांटे के मुकाबले में 1-0 के स्कोर से पराजित कर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमो तेज तर्रार हॉकी खेली। झाँसी छात्रावास ने दूसरे क्वार्टर के 27 वे मिनट में सृजन यादव के बेहतरीन फील्ड गोल की बदौलत बढ़त बनाने का अवसर मिला। मैच के तीसरे और चौथे क्वार्टर में ग्वालियर व झांसी के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोलपोस्टो पर कई शानदार मूव बनाये,पर गोल करने में असफलता हाथ लगी।मैच समाप्ति का हूटर बजा और झांसी छात्रावास ने 1-0 से इस मैच को जीत लिया।मैच के रेफरी अमित गुप्ता व राजेन्द्र रहे। इस क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि ओलंपियन/अर्जुन अवार्डी एम.पी.सिंह ने झांसी खेल छात्रावास के गोल स्कोरर रहे सृजन यादव को मेन आफ द मैच में अल्फा ग्रेफाइड हॉकी प्रदान की।
चौथे क्वार्टर फाइनल में मेजर ध्यांचन्द स्पोट्स कॉलेज सैफई ने शानदार हॉकी खेल कर गत वर्ष की विजेता स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ को 6-1से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। खेल के चौथे मिनट में सैफई के प्रदीप यादव और पांचवे मिनट में मो. इरफान ने दनादन गोल कर शरुआत में दी 2-0 की बढ़त दिला दी।मध्यांतर के बाद तीरसे क्वार्टर के शुरू होते ही लखनऊ को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर मिथलेश सिंह ने गोल मैच में रोमांच ला दिया।लेकिन सैफई के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल दिखाते हुए 40वें मिनट मे मिथलेश ने फील्ड गोल,48वें मिनट में नीतेश यादव और 56वें मिनट में हिमांशु ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल कर सैफई को 6-1से जीत दिलाकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करा दिया। मैच में रेफरी रूपेंद्र व अविनाश राजावत रहे।इस मैच के मुख्य अतिथि लखनलाल गुप्ता (एम.डी. बद्री ग्रुप ),नरेश गुप्ता समाजसेवी,सत्य प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से शानदार बचाव करने वाले सैफई के गोलकीपर अनुराग चौहान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
टूर्नामें डायरेक्टर राजेश विहारी जबकि टैक्निकल टैविल पर सुनीता तिवारी, सतीश चन्द व विनम्र खण्डकर रहें।कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा ने एवं आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सुबोध खण्डकर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हॉकी के उपाध्यक्ष टी.पी.सिंह,अशोक सेन पाली,स्नेहल खंडकर,अशोक ओझा,हिकमत उल्ला,चंद्रमोहन राय,मुन्नालाल कुशवाहा,सलीमुद्दीन, राजेश चौबे,इब्राहिम खान, राजेश भंडरिया,सुनील कुशवाहा, एस के सूरी, बृजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें। 5 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल हॉकी छात्रावास,झाँसी व एलवीएम हॉकी अकेडमी,झाँसी के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच 3 बजे से हॉकी भिवानी व स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के मध्य खेला जाएगा।