नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा का शानदार प्रदर्शन, कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। 13वीं ओपन नेशनल ताइक्वान्डो चैम्पियनशिप के विजेताओं का हुआ ढ़ोल नगाढ़े व फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत। आगरा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम को ओवरआल चैम्पियनशिप में उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महादेव सेवा न्यास,महाकाल मंदिर के इण्डोर हाॅल में 14 से 16 मई  को ताइक्वान्डो फैडरेशन  द्वारा आयोजित हुई 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर,कैडेट,जूनियर, सीनियर -बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने अपने खेल अधिकारी एनआईएस कोच मो. इरशाद खान,शिवम कुमार गुप्ता,विक्रम सक्सैना व राजकुमार की देखरेख में अपना शानदार प्रदर्शन कर 4 स्वर्ण,3 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया। आगरा के ताइक्वान्डो खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम को ओवरआल चैम्पियनशिप में उपविजेता होने का गौरव हासिल हुआ। उपविजेता होने पर उत्तर प्रदेश की टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा  के 17 खिलाड़ी व 4 खेल अधिकारी सहित कुल 21 सदस्य आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से उज्जैन के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करने हेतु रवाना हुए थे। उत्तर प्रदेश की ओेर से आगरा के स्वर्ण पदक विजेताओं में  आस्था सिकरवार (सब-जूनियर,अण्डर 24 किग्रा भार वर्ग), मोहित बघेल (सब-जूनियर,अण्डर 25 किग्रा भार वर्ग), जियान्शी गौतम (कैडेट,अण्डर 37 किग्रा भार वर्ग) , शेखर बघेल (कैडेट,अण्डर 33 किग्रा भार वर्ग) हैं ।रजत पदक विजेता तास्वी जुरैल ,ऐश्वर्या प्रभा ,मृणालिनी वशिष्ठ हैं।कांस्य पदक विजेता चैतन्यराज ,रचित शर्मा,  दीपक राजहैं। उज्जैन से जीतकर आगरा वापस लौटने पर रात्रि 1 बजकर 58 मिनट पर आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर विजेता खिलाड़ियो व खेल अधिकारियों का जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की ओर से सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा, ताइक्वान्डो खिलाडियों की ओर से रोहन शर्मा,करन वर्मा,नितिन बघेल,प्रदीप गौड़,अभिवावकों की ओर से मदन सिंह,कमल सिंह,केपी पोनिया, हंस राज सिंह,पुष्पेन्द्रसिंह ,कमल गौतम,अंकित सिकरवार,सुमन सिंह,बीआरभोंसले, सीत सिकरवार,सोहम सिंह व श्याम पोनिया आदि ने ढ़ोल नगाढ़ो के साथ फूलमालांए पहनाकर जोरदार स्वागत कर फूमालाओं से लाद दिया । जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसीशर्मा ने विजेताओें को अपनी शुभकामनाए प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *