मेले में रोजगार प्राप्त 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को सिलाई मिशीन किट किये गये वितरण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कंपनियों में कुल 177 अभ्यर्थियों का किया गया चयन

आगरा.2 फरवरी। आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन ब्लॉक ब्लॉक एत्मादपुर के देव टेक्निकल कैम्पस, कुबेरपुर में किया गया। कार्यक्रम का उदद्याटन मुख्य अतिथि माननीय विधायक एत्मादपुर, डा0 धर्मपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक एत्मादपुर, डा0 धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में डी.डी.यू.जी.के.वाई. योजनान्तर्गत आयोजित है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है तथा कहा कि ऐसे रोजगार मेले समय समय पर आयोजित किये जाते रहे जिससे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र ने कहा कि उ0प्र0 कौशल विकास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में अनुज कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग ने मुख्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सुनील कुमार ने किया व बताया कि वृहद रोजगार मेला में विभिन्न पदों हेतु तकनीकी एवं गैर तकनीकी सेवा प्रदाता द्वारा भर्ती हेतु शिक्षित युवा बेरोजगार, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आई0टी0आई0 के प्रशिक्षित कुल 311 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 14 कम्पनीयो ंद्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी अभ्यर्थियों के सापेक्ष विभिन्न कम्पनियो ंमें कुल 177 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एंव मेले में रोजगार प्राप्त 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र , 50 सफल प्रशिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को सिलाई मिशीन किट वितरण किये गए।
आयोजित वृहद रोजगार मेले में अनुज कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्रीवत्स कृष्ण, असिसटेंट कमिश्नर, जिला उद्योग केन्द्र, अमित कुमार धाकरे, जिला कौशल प्रबंधक, रविन्द्र सिंह तोमर ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अनिरूद्ध सिंह, बी.डी.ओ. एत्मादपुर व सौरभ मिश्रा, केन्द्र प्रबंधक वंश एडुकेशनल ट्रस्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *