आगरा.30 जनवरी। उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा ने समस्त कृषको को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत दिनांक 19.01.2024 को ऑनलाइन बुकिंग विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प हेतु की गयी है, जिनका दिनांक 29.01.2024 को टोकन कन्फर्म हो गया है तथा मैसेज भी सम्बंधित कृषक के मोबाइल पर पहुँच चुका है, वह कृषक चालान जनरेट कर इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में शीघ्र से शीघ्र टोकन में अंकित धनराशि को दिनांक 05.02.2024 तक जमा करते हुये एक प्रति उप कृषि निदेशक, आगरा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में आपका टोकन निरस्त हो जायेगा, साथ ही साथ आपके द्वारा जमा टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व सम्बंधित कृषक का होगा।