आगरा29.01.2024.आज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के अंतर्गत कैंप कार्यालय पर जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में सर्व प्रथम बिगत बैठक की कार्यवाही पर विचार किया गया तत्पश्चात जनपद आगरा में विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन वादों की रिपोर्ट तलब की, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तथा शासकीय अधिवक्ता द्वारा न्यायालय में संस्थित वादों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में बताया गया।
बैठक में अल्ट्रासाउंड केंद्र के नवीन पंजीकरण, नवीनीकरण, मशीनों के संचालन हेतु डॉक्टर के पैनल के अपडेशन हेतु आवेदनों पर विचार किया गया। बैठक में विभिन्न नई तथा खराब अल्ट्रासाउंड मशीन के क्रय-विक्रय पर एनओसी तथा निस्तारण हेतु शासनादेश के अनुसार कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, जिला महिला अस्पताल की प्रभारी नीलम रानी, डीजीसी बसंत गुप्ता सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
