आगरा.27.01.2024/उप कृषि निदेशक पुरूषोत्तम कुमार मिश्रा ने जनपद के समस्त कृषकों को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजनान्तर्गत स्थापित किये जा रहे है सोलर पम्पों के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु कुशल एवं दक्ष मैकेनिकों का प्रशिक्षण राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेडा, लखनऊ के द्वारा प्रस्तावित है, इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सोलर मोड्यूल, सरफेस पम्प, सबमर्सिबल सोलर पम्प (ए०सी०/डी०सी०) के व्यवहारिक संचालन का प्रशिक्षण देकर तकनीकी दक्षता एवं कार्यकुशलता में वृद्धि करते हुये प्रति तहसील न्यूनतम एक कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रशिक्षण 40 कार्य दिवसों का होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में निशुल्क रहने एवं खाने की व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रशिक्षण उपरान्त सफल प्रतिभागियों को निशुल्कः टूल किट प्रदान की जायेगी। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रशिक्षण के प्रतिभागियों की शैक्षिक योग्यता यथा- इलेक्ट्रीशीयन/इलैक्ट्रोनिक/ फिटर ट्रेड मैन दो वर्षीय आई०टी०आई० अथवा इन्जीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा, प्रशिक्षणार्थियों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि कार्यालय में तीन फोटो, आधार की छायाप्रति, योग्यता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र 30 जनवरी 2024 तक कार्यालय-उप कृषि निदेशक, नार्मल स्कूल कम्पाउण्ड, शाहगंज रोड, आगरा में जमा करना सुनिश्चित करें। प्रतिभागियों का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा किया जायेगा।