एटा(आगरा)। मैनपुरी जनपद के फालवर को बेहोशी की हालत में भाई द्वारा यहां के मेडिकल कालेज लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने घर पर ही फंदा लगा लिया था। वह आगरा जनपद के इरादतनगर थाने में तैनात था। सोमवार सुबह मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुरा निवासी हेम सिंह ने कोतवाली नगर पुलिस को बताया कि उसका भाई 30 वर्षीय उमेश कुमार पुलिस विभाग में फालवर था। उसकी तैनाती फिलहाल आगरा जनपद के इरादतन नगर थाने में थी। उसका भाई अवकाश पर घर आया हुआ था। मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस ने फालवर के शव का निरीक्षण किया, लेकिन उसके गले के अलावा शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले। इधर मृतक के स्वजन फालवर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना बता रहे थे। सोमवार दोपहर पैनल के तहत डा. रोहित कुमार व डा. राहुल वार्ष्णेय द्वारा उमेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगने से मौत होना दर्शाया गया है। कोतवाली नगर में तैनात निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मीणा ने बताया कि उमेश कुमार द्वारा खुदकुशी क्यों की गई।
हाथरस के युवक की नहर में डूबने से मौत
एटा(आगरा)। पिलुआ थाना क्षेत्र में हाथरस का युवक नहर में डूब गया। जानकारी होने पर कई घंटे तक गोताखोरों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 24 घंटे बाद उसका शव ग्राम दरिगपुर के पास नहर में मिल गया। सिकंदराराऊ के ग्राम नगला मनी निवासी 25 वर्षीय भीकम सिंह उर्फ जयदेव परिवार के साथ घिलौआ रोड स्थित चंदन नगर में रहता है। रविवार सुबह वह घर से पिलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरी के समीप स्थित खेत पर जाने की कहकर गया था। सुन्ना नहर पुल के समीप शौच को जाते समय पैर फिसलने से वह हजारा नहर में गिर गया। जानकारी होने पर पुल पर मौजूद तैराक शीलेंद्र कुमार व कई गोताखोरों ने नहर में उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।सोमवार सुबह ग्राम दरिगपुर के लोग हजारा नहर की ओर गए तो पानी में बहता हुआ शव दिखाई दिया। सुन्ना पुल पर पिता व अन्य स्वजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। एसओ पिलुआ दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।