आगरा, 21 जनवरी। सिन्धी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा हर साल की भाँति हेमू कालाणी चौक सदर तहसील चौराहे पुलिस लाइन पर आज अमर शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी एवं भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके चरणों में नमन कर उनको याद किया गया । आगरा सिन्धी समाज के सभी समाजसेवियों एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर सब लोगों ने फल वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि हिन्दुस्तान के इतिहास में एक ऐसे सपूत थे अमर शहीद हेमू कालाणी जी जिनको फांसी की सजा की जानकारी मिलने पर खुशी के मारे शरीर का वजन बढ़ गया था ।आज पूरे भारत में सिंधी समाज को इनके बलिदान पर नाज है। सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी ने बताया कि *कालाणी जी को अल्प आयु में ही अंग्रेजो के शासन में फांसी की सजा सुना दी गई थी, कालाणी जी की बलिदानी की शहादत सिंधी समाज एवं भारत देश कभी नहीं भूल पाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, सुशील नोतनानी, मेघराज दियालानी, जय पुरसनानी, हेमंत नोतनानी, जगदीश डोड़ानी, भजनलाल प्रधान, पार्षद पूनम मनवानी, पुरुषोत्तम लछवानी , जेठानंद प्रधान, धर्मदास चेलानी, अजय नोतनानी, मनोज खेमानी ,हरीश मोटवानी, उमेश परवानी, शंकर खेमलानी, राजकुमार नोतनानी, बिजेंदर पहलवान, रोहित आयल्यानी, राजू खेमानी, कन्हैया सोनी , जतिन लालवानी ,सनी गेमल्यानी, राजकुमार सिरनानी ,सुखदेव गिडवानी, अंश कुमार नोतनानी, दयाल दास भल्ला, मुकेश साहनी, राजकुमार सोनी, वासु लालवानी ,पुनीत चंदानी ,पंकज पंजवानी, संदीप नोतनानी, नवन नोतनानी आदि लोग शामिल रहे।