ई-लॉटरी से 125 कृषकों का हुआ चयन,कुल 744 हुई थी ऑनलाइन बुकिंग

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

ई-लॉटरी में चयनित किसानों के खिले चेहरे, मिले अनुदानित ट्रैक्टर,रोटवेटर, हैरो,लेजर लैंड लेवलर आदि

आगरा.11 जनवरी। आज सूरसदन प्रेक्षागृह, आगरा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति एंव कृषकों की उपस्थिति में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कृषकों का शासनदेशानुसार ई-लॉटरी के माध्यम से चयन कर लिया गया है, जिसकी सूचना ई-लॉटरी में चयनित कृषकों के मोबाइल नम्बर पर भेज दी गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल बुकिंग 744 के सापेक्ष 125 कृषकों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया है। जनपद में 125 अनुदानित कृषि यंत्र के सापेक्ष 744 ऑनलाइन बुकिंग हुई थीं, जिस हेतु जिला स्तरीय समिति जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में पारदर्शी प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु समिति गठित की गई थी, जिसमें उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, 04 नामित प्रगतिशील कृषक, नाबार्ड/लीड बैंक के प्रतिनिधि, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि को शामिल किया गया था।ब्लॉक अछनेरा में लक्ष्य 09 के सापेक्ष 93, बुकिंग, अकोला में 09 के सापेक्ष 63, ब्लॉक बाह में 11के सापेक्ष, 41ब्लॉक बरौली अहीर में,07 के सापेक्ष,47, ब्लॉक बिचपुरी में 04, के सापेक्ष 11, ब्लॉक एत्मादपुर में 11 के सापेक्ष,98, ब्लॉक फतेहाबाद में 06, के सापेक्ष 59, ब्लॉक फतेहपुर सीकरी में 14, के सापेक्ष 82, जगनेर में 09, के सापेक्ष 22, सैयां में 07, के सापेक्ष 48, शमशाबाद में 07, के सापेक्ष 58, ब्लॉक पिनाहट में 09, के सापेक्ष 37, जैतपुर कला में 03, के सापेक्ष 08, खेरागढ़ में 11, के सापेक्ष 40, ब्लॉक खंदौली में 08, के सापेक्ष 37 बुकिंग किसानों द्वारा की गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *