आगरा। हिलमैन पब्लिक स्कूल,पश्चिम पुरी के इण्डोर हाॅल में खेली जा रही 9वीं आगरा ओपन इण्टर रीज़नल विन्टर कप ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि हिलमैन पब्लिक स्कूल के निदेशक डा0 अविनाश पोखरियाल द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा, एमसी शर्मा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपेन्द्र निवारी व शबा खान(निदेशक इन्डियन केयर सोशल फाउन्डेशन) उपस्थित थे।अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा की सी0ई0ओ0 श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा किया गया। उदघाटन् अवसर पर मुख्य अतिथि के समक्ष खिलाड़ियों द्वारा ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायकों में राष्ट्रीय निर्णायक अभिषेक शर्मा,देश दीपक कुलश्रैष्ठ,करन वर्मा, मृत्युन्जय कुमार,नितिन बघेल, मनोज कुमार पाल,विश्वनाथ प्रताप सिंह,विवेक कुमार सिंह,राघवेन्द्र सिंह,आलोक व संजना शाक्य ने सराहनीय कार्य किया। टीम कोच में मो0सुल्तान खाॅन,गौरव लवानियां, रूपेश अग्रवाल,खुशबू यादव व नीतू सिंह आदि उपस्थित थे।जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा सचिव पंकज शर्मा द्वारा प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया। आज पहले दिन खेली गई फाइट व पूमसे प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- स्वाती शुक्ला,चंचल यादव,तनीशा अग्रवाल,देवान्शी भदौरिया,पेहुल सिंह,दिव्यान्शी सिंह,छवि,वैश्नवी,रामिनी रंजन व दिविशा आनन्द ।स्वर्ण पदक विजेता बालकः- उत्कर्ष,दक्ष प्रनाप सिंह,तोशान्त कुमार,सुदर्शन देवनाथ,कृष दिवाकर,प्रिंस दिवाकर,तेजस गोस्वामी,रायदीप वर्मा,शिवान्स बंसल,आदित्य गुप्ता,सौरभ,उत्कर्ष प्रताप सिंह,भावेश कुमार,आयुष्मान सिंह,अपार कुमार,अविरल श्रीवास्तव,माधव गौतम,प्रदीप गौड़,सुखवीर सिंह,पारस कुमार व ईशान्त कुमार। प्रतियोगिता आज प्रातः 11 बजे से खेली जाएगी, जबकि पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सांय 4 बजे किया जाएगा।