यूपी की सीनियर महिला फुटबाल टीम के चयन के लिये एकलव्य स्टेडियम में चल रहे ट्रायल, 18 मंडलों से 87 बालिकाएं पहुंचीं

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
शनिवार को एकलव्य स्टेडियम में फुटबाल कैंप के चयन ट्रायल मे अपनी बारी का इंतजार करतीं खिलाड़ी।

 

22 सदस्यीय टीम के लिये 30 खिलाडियों का चयन कैंप के लिये किया जाएगा, शिविर आगरा में ही 6 से 21 नवंबर तक लगेगा
24 नवंबर से नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता गाजियाबाद में होगी

आगरा, 4 नवंबर। गाजियाबाद में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली सीनियर नेशनल महिला फुटबाल प्रतियोगिता के लिये उत्तर प्रदेश की फुटबाल टीम का चयन ताजनगरी में किया जाएगा। यहां एकलव्य स्टेडियम में इस टीम के लिये चयन ट्रायल तीन नवंबर से शुरू हो गये हैं, जोकि पांच नवंबर तक चलेंगे। इसके पश्चात चयनित 30 खिलाड़ियों का कैंप  6 नवंबर से आगरा में ही लगेगा। यहीं से टीम नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 नवंबर को गाजियाबाद रवाना हो जाएगी। जहां टीम गाजियाबाद क्लस्टर में खेलेगी। इस क्लस्टर में उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

जूनियर नेशनल प्लेयर हिना खातून।
जूनियर नेशनल प्लेयर मुस्कान।

इस चयन ट्रायल में पूरे प्रदेश के 18 मंडलों की 87 बालिकाएं भाग ले रही हैं। जिनमें सर्वाधिक खिलाड़ी वाराणसी , आगरा, आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर, कानपुर, बरेली और मेरठ मंडल की हैं। चयन ट्रायल के आयोजक एवं चयनकर्ता  बिल्लू चौहान का कहना है कि कल तक अभी और खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। यूपी सीनियर महिला फुटबा टीम के चयन के लिये आधा दर्जन चयनकर्ता ताजनगरी पहुंचे हुए हैं। जोकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रहे हैं। चयनकर्ताओं में मिर्जापुर से आरिफ नजमी, कानपुर से अजीत सिंह, सुल्तानपुर से एम एस बेग, वाराणसी से पंकज पांडे, आगरा से बिल्लू चौहान तथा खेल निदेशालय से इरशाद अहमद हैं। इनके सहायक आगरा स्टेडियम के फुटबाल कोच योगेश वर्मा हैं। 6 से 22 नवंबर तक यहां लगने वाले शिविर में इरशाद अहमद कोचिंग देंगे। शिविर चयन ट्रायल में राष्ट्रीय जूनियर टीम की खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही हैं। आगरा में प्रदेशीय फुटबाल टीम के चयन ट्रायल प्रदेशीय फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद अपनी देखरेख में करा रहे हैं। जिससे यूपी टीम का फेयर सलेक्शन हो सके। इससे पहले आगरा के स्टेडियम में जूनियर बालिका टीम का भी कैंप लगा था। जिसमें कोच पूजा भट्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। यह टीम जयपुर नेशनल खेलने गयी थी। जहां सेमीफाइनल में हार गयी थी। इस बार सीनियर नेशनल का कैंप आगरा में लग रहा है। जिसके कोच इरशाद अहमद हैं।
नेशनल जूनियर फुटबाल टीम की सदस्य हिना खातून और मुस्कान भी सीनियर टीम में चयन के लिये ट्रायल  हिस्सा ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *