आगरा, 18 फरवरी। जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में भी करीब दस संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रविवार को भी 90 केंद्रों पर 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। शनिवार को भी सॉल्वर गैंग ने पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की और पुलिस ने 12 सॉल्वर को पकड़ा। ऐसे में रविवार को चेकिंग और कड़ी कर दी गई।सुबह से केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लाइन लग गई थी। आठ बजे से प्रवेश शुरू कर दिया गया था। किसी भी गैजेट को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर डीएम और कमिश्नर ने निरीक्षण किया।
पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन दोनों पालियों में 8619 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें पहली पारी में 45936 में से 3244 गैरहाजिर रहे। दूसरी पारी में 5375 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आये। कुल मिलाकर पुलिस भर्ती को लेकर दो दिन तक गहमागहमी रही। खेरिया मोड़ स्थित आनंद इंटर कालेज के बाहर परीक्षार्थी धूप में इधर-उधर खड़े रहे। उनके अभिभावकों की भी भीड़ परीक्षा केंद्र के आसपास खड़ी रही।इसी तरह संत बुद्धा राम इंटर कालेज के आसपास भी भीड़ जमा रही। अन्य सभी परीक्षा केंद्रों की भी यही स्थिति रही। उधर पुलिस का भी सख्त पहरा रहा। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े किये गये हैं। इसके बावजूद कुछ लोग सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कल भी कुछ फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गये थे। आज जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सतर्कता बरती गयी है।