आगरा, 16 अक्टूबर। द्वितीय आइस स्टोक समर नेशनल चैंपियनशिप में यूपी के यशवर्द्धन कश्यप, रुद्राक्ष शर्मा समेत 8 खिलाड़ियों का नेशनल खेलो इंडिया में चयन हुआ है। पुणे में हुए आइस स्टोक समर नेशनल गेम्स चैंपियनशिप 2023 में सभी राज्यों के आये प्रतिभागियों , जूनियर यूथ और सीनियर कैटेगरी के लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दस से तेरह अक्टूबर तक छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। जिसमें यूपी के 8 खिलाड़ियों ने टीम गेम में कांस्य पदक जीता। सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों में श्याम सुंदर अंबेडकर विवि छलेसर, देवेंद्र चौधरी, वसीम एवं देवेंद्र शर्मा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में जीडी गोयनका से यशवर्द्धन कश्यप, सेंट पीटर्स से रुद्राक्ष शर्मा, नेशनल कालेज नोएडा से दक्ष यादव ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी कश्मीर में आयोजित आगामी नेशनल खेलो इंडिया में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.सैयद रफ्तार , उप्र की सचिव डा. किरन कश्यप, आगरा विवि के स्पोर्ट्स डायरेक्टर अखिलेश सक्सेना, डा. जयदीप शर्मा, डा. निशात हुसैन, डा. महेश फौजदार, डा. गिरीश यादव एवं रीनेश मित्तल आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दीं।